बॉयफ्रेंड संग भागी, ताजमहल पर शूट किया Video, फिर पति को भेजा; लिखा- अब रहो अकेले तुम

20

अलीगढ़ में सास-दामाद का मामला अभी सुर्खियों में था कि एक और मामले ने सभी को हैरान कर दिया. हालांकि ये मामला सास-दामाद का नहीं बल्कि प्रेमी-प्रेमिका का है. प्रेमिका शादीशुदा है और चार बच्चों की मां है. एक दिन प्रेमिका अपने पति को छोड़कर आशिक के साथ भाग गई. साथ में अपने चारों बच्चों को भी ले गई. यही नहीं उसने आगरा के ताजमहल पर जाकर प्रेमी संग वीडियो भी शूट कराया और उसे अपने पति को भेज दिया.

प्रेमी जोड़े के भागने का ये मामला रोरावर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव का है. शुक्रवार को सोनू नाम के युवक रोरावर थाने पहुंचा. सोनू ने पुलिस को अपनी आपबीति बताई, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. सोनू ने बताया कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. साथ में अपने चारों बच्चों को भी लेकर गई है. सोनू ने बताया कि पहले तो उसे लगा कि पत्नी मायके गई है, लेकिन जब उसने प्रेमी के साथ वीडियो भेजा तो उसे देखकर वह हैरान रह गया.

घर से पैसे और जेवरात भी ले गई है पत्नी

सोनू ने बताया कि दोनों ताहमहल घूम रहे हैं. साथ में उनके मेरे चारों बच्चे भी हैं. पत्नी ने ताजमहल पर वीडियो रील शूट भी कराया और वही वीडियो मेरे पास भेज दिया. साथ में मैसेज लिख दिया कि अब अकेले रहो तुम. पीड़ित पति सोनू ने आरोप लगयाा कि उसकी पत्नी घर से 1.7 लाख रुपए की नकदी और ₹50,000 के जेवरात लेकर भी गई है. पीड़ित सोनू ने पुलिस ने अपनी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई.

यही नहीं पीड़ित सोनू ने न्याय के लिए एसएसपी ऑफिस जाकर भी शिकायत दी. उसने बताया कि पत्नी का प्रेमी उसे बहला-फुसला कर ले गया है. पैसे खत्म होने के बाद वह पत्नी को छोड़ देगा. पत्नी के प्रेमी से उसके बच्चों की जान को खतरा है. इसलिए गुजारिश है कि पुलिस जल्द से जल्द पत्नी सहित बच्चों को बरामद करे. फिलहाल सोनू की शिकायत को पुलिस ने संज्ञान में लिया है.

सास-दामाद केस सुर्खियों में रहा

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले अलीगढ़ जिले में ही एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई थी. सास-दामाद का यह केस काफी सुर्खियों में रहा. हालांकि जब पुलिस दोनों को पकड़ने निकली तो दोनों ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. घरवालों ने थाने में सास को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी. उसका कहना है कि वह अपने अपने दामाद के साथ ही रहेगी.

Join Whatsapp Group