भाजपा महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

15

कोरबा के उज्ज्वल भविष्य के लिए लिया संकल्प

कोरबा//

कोरबा नगर निगम की भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत के जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभी ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल, स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की कामना की ।

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे कोरबा के विकास और संजू देवी राजपूत की जीत सुनिश्चित करने के लिए जी-जान से मेहनत करेंगे। कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क करें और जनता को भाजपा की नीतियों और विजन से अवगत कराएं।

भाजपा कार्यकर्ताओ ने इस अवसर पर कहा कि संजू देवी राजपूत का नेतृत्व कोरबा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और भाजपा की सरकार शहर के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस मौके पर समर्थकों ने एकजुट होकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

Join Whatsapp Group