भारत का राष्ट्रगान गाने के लिए उत्साहित गायिका मिलबेन

12

नई दिल्ली- अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री मैरी मिलबेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूएस यात्रा पर उत्साह जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और यूएस राष्ट्रपति ट्रंप के बीच बेहद खास रिश्ता है। उन्होंने कहा कि वे दोनों राजनेताओं की मुलाकात और भारत का राष्ट्रगान गाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

पीएम मोदी को सुनने के लिए उत्साहित

एएनआई से बातचीत में मिलबेन ने कहा कि गुरुवार को ट्रंप और पीएम मोदी की बातों को सुनने के लिए वे उत्साहित हैं। उन्होंने भारत को अमेरिका के लिए एक जरूरी पार्टनर बताया। ट्रंप के पिछले कार्यकाल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत और यूएस के बीच बहुत ही अच्छे रिश्ते रहे हैं। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को अपने कार्यकाल के शुरुआती दिनों में यहां आमंत्रित किया, यह भारत और अमेरिका के खास रिश्ते की ओर इशारा करता है।

भारत का राष्ट्रगान गाएंगी मिलबेन

अफ्रीकी-अमेरिकी सिंगर ने कहा कि भारत हमारा सबसे खास लोकतांत्रिक साथी देश है। हम देखने के लिए उत्साहित हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी साथ मिलकर क्या खास करने वाले हैं। पीएम मोदी और ट्रंप की साल 2023 की मुलाकात को फिर से याद करने का ये वाकई एक खास मौका है। मैं भारत का राष्ट्रगान गाने के लिए उत्साहित हैं। इस मौके पर कई सारे भारतीय साथी भी आने वाले हैं।

इस जगह रुके हैं प्रधानमंत्री मोदी

मिलबेन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को ब्लेयर हाउस में ठहराया गया है। ये स्थान अमेरिकी राष्ट्रपति के मेहमानों की मेजबानी का सबसे सुंदर स्थान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी फिर से आए हैं, ऐसे में साल 2023 में जो राष्ट्रगान गाया था, ये यादें फिर से ताजा होने वाली हैं। डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभालने के बाद यह पीएम मोदी की पहली अमेरिका यात्रा है। बता दें प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की यूएस यात्रा पर आए हैं।

Join Whatsapp Group