हैदराबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर में मांस के टुकड़े फेंक दिए. जिसके बाद देखते ही देखते हड़कंप मच गया. मंदिर में मांस के टुकड़े मिलने के बाद स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने मंदिर और मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. इस तरह की घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है. मामले की जांच करते हुए पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है.
हैदराबाद के तप्पाचबुतरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक मंदिर में अज्ञात व्यक्तियों ने मांस के टुकड़े फेंक दिए. इस मंदिर में मछली के टुकड़े फेंके थे. मांस के टुकड़े देखते ही पुजारी के होश उड गए. घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में काफी नाराजगी है. सभी लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मछली के टुकड़े मिलने के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मंदिर परिसर से शुरू हुआ विरोध सड़क तक आ गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
जांच के लिए चार टीमों का गठन
लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मंदिर परिसर और उससे आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया है. श्रद्धालुओं मंदिर में पूजा करने गए थे. इसी दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में मछली के टुकड़े पड़े देखे थे.
CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने मांस के टुकड़ों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि कई टीमें लगाई गई है, जो मंदिर सहित आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.