रायपुर– मई के महीने में जहां सूर्य की तपिश से जीना मुहाल हो जाता है, ऐसे में अगर बारिश हो जाए तो क्या कहने। छत्तीसगढ़ में कुछ ऐसा ही हो रहा है। मई के महीने में मौसम का मिजाज ऊपर नीचे हो रहा है।
एक ओर झुलसा देने वाली गर्मी, तो दूसरी और तेज हवा और बारिश, ऐसा हो गया है मौसम। कुछ दिनों की तेज गर्मी के बाद मंगलवार दोपहर राजधानी में तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश ने लोगों को तेज गर्मी से राहत दी है।