लिपस्टिक गन से महिलाओं की सुरक्षा! बैड टच करते होगा एक्शन, पुलिस को भी मिलेगा अलर्ट

18

लिपस्टिक गन से महिलाओं की सुरक्षा! बैड टच करते होगा एक्शन, पुलिस को भी मिलेगा अलर्ट

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीटेक द्वितीय वर्ष की दो छात्राओं ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक अनोखी ‘लिपस्टिक गन’ बनाई है. यह खास डिवाइस छेड़छाड़ या किसी आपात स्थिति में महिला की आवाज पहचानकर पुलिस और परिजनों को तत्काल कॉल व लोकेशन भेज सकती है.

छात्राओं ने बताया कि देश और दुनिया में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसक घटनाओं को देखते हुए यह सुरक्षा उपकरण तैयार किया है. यह लिपस्टिक गन मुसीबत के समय न केवल पुलिस और परिवार को सतर्क करेगी. बल्कि आत्मरक्षा के लिए भी मददगार साबित होगी.

गोरखपुर में बीटेक सेकेंड ईयर की छात्रों ने महिलाओं की सुरक्षा करे लिए एक अनोखी डिवाइस बनाई है. छात्रों ने कहा कि इस लिपस्टिक गन से महिलाएं तुरंत पुलिस और परिवार के लोगों को जानकारी दे सकती हैं. इससे उनको तुरंत सहायता मिल सकेगी. वहीं उन्होंने कहा कि इस लिपस्टिक गन को इस्तेमाल कर महिलाओं अपने को सुरक्षा प्रदान कर सकती हैं. महिलाओं को हिंसक घटनाओं से बचाने के लिए ये बहुत ही कारगर साबित हो सकती है.

लिपस्टिक गन से महिलाओं को मिलेगी मदद

छात्राओं ने कहा कि यह लिपस्टिक गन देखने में साधारण लिपस्टिक जैसी है,लेकिन इसे जरूरत पड़ने पर गन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.इसमें 5 मिमी का बैरल लगाया गया है, जिसमें 4 मिमी की प्लास्टिक और लाल मिर्च से बनी गोलियां भरी जाती हैं. ये बुलेट अपराधी की आंखों में तेज जलन उत्पन्न कर उसे अस्थायी रूप से असहाय बना देंगी. जिससे महिला को मौके से भागने का समय मिल सकेगा.

छात्राओं ने क्या कहा?

इसके साथ ही, गन की फायरिंग की तेज आवाज से आसपास के लोग सतर्क हो जाएंगे और सहायता के लिए आगे आ सकते हैं, यह लिपस्टिक गन विशेष कार्बन फाइबर से बनाई गई है और इसका वजन मात्र 50 ग्राम है. इसे बनाने में वॉइस मॉड्यूल, 3 वोल्ट बैटरी, मेटल पाइप, पीसीबी बोर्ड, जींस बटन, माइक आदि का इस्तेमाल किया गया है.

Join Whatsapp Group