बालोद- कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कालखण्ड होता है। इसी के आधार पर व्यक्ति के भावी जीवन की बुनियाद खड़ी होती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम, अनुशासन एवं सदाचार जैसे उत्कृष्ट गुणों को आत्सात करते हुए अपने जीवन के इस महत्वपूर्ण कालखण्ड का सदुपयोग करने को कहा।
कलेक्टर चन्द्रवाल आज जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अर्जुंदा में आयोजित कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई समारोह के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी चन्द्रेश ठाकुर, तहसीलदार प्रीतम साहू, डीएमसी अनुराग त्रिवेदी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अर्जुंदा के प्राचार्य नीलम कौर सहित शिक्षक-शिक्षिका एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्रवाल ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अर्जुंदा के अध्ययन-अध्यापन की उत्कृष्ट व्यवस्था की सराहना भी की। उन्होंने विद्यार्थियों को विद्यालय के इस बेहतर व्यवस्था की लाभ उठाने को कहा। इस अवसर पर चन्द्रवाल ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अर्जुंदा में शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं इस संस्था के समवेत प्रयासों से विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट एवं सराहनीय होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम, लगन एवं धैर्य के साथ विद्या अध्ययन कर जीवन में बड़ी उपलब्धि हासिल करने की शिक्षा भी दी। चन्द्रवाल ने विद्यार्थियों को अपने गुरूजनों के सतत मार्गदर्शन तथा अपने लगन एवं मेहनत से उच्च पदों को सुशोभित कर अपने गुरूजन, माता-पिता एवं अपने विद्यालय का नाम रोशन करने को कहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यालय के अध्ययन-अध्यापन के उत्कृष्ट व्यवस्था एवं बेहतरीन परिवेश की भूरी-भूरी सराहना की।
इस दौरान कलेक्टर चन्द्रवाल ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के विभिन्न कक्षों का अवलोकन कर संस्था के प्राचार्य एवं शिक्षकों से आवश्यक जानकारी ली।