वैलेंटाइन डे पर हुईं 2000 शादियां, खुद आशीर्वाद देने पहुंचे मंत्री

24

उत्तर प्रदेश के सहकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस. राठौर ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ फिजिकल ग्राउंड में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वैवाहिक बंधन में बंधने वाले 2000 वर-वधुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि नव दम्पत्ति अपने जीवन में एक साथ रहते हुए नित्य नई उचाईयों को छूते हुए आगे बढ़ें.

जे.पी.एस. राठौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब बेटियों की शादी के लिए यह महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह शुरू की गई है, जिसमें ऐसे परिवार जो गरीबी के कारण अपनी बेटी का विवाह अच्छे ढ़ंग से नहीं कर पाते हैं, उन परिवारों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के साथ-साथ गृहस्थ जीवन की स्थापना के लिए उपहार भी दिये जाते हैं.

सीधे लाभार्थियों के खाते में जाते हैं पैसे

जे.पी.एस. राठौर ने कहा कि इस योजना का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ होता है. धनराशि सीधे लाभार्थी को खाते में जाती है. गरीबों को सपने दिखाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. जिन गरीबों के पास अपने घर नहीं थे, उनके पास पक्के मकान देकर उनके सपनों को साकार किया है. चार करोड़ से अधिक गरीब पक्के मकान में रह रहे हैं.

आयुष्मान कार्ड के द्वारा गरीबों को पांच लाख तक फ्री इलाज की सुविधा गरीब परिवारों को मिल रही है. किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से गरीब किसानों को राहत मिल रही है. फ्री राशन देने का काम उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है. सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीबों को विकास के साथ जोड़ने का काम उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है.

मंत्री ने नशे की लत से दूर रहने की दी सलाह

सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने नव दम्पतियों को सुख दुःख में एक-दूसरे के साथ रहने नशा, गुटखा आदि की लत से दूर रहने और अपनी पत्नी को प्रेम और सम्मान देने के साथ ही उनके खुशहाल जीवन की मंगल कामना की. वहीं शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक सपना था कि हर गरीब को आवास के साथ-साथ हर सुविधा मिले और गरीब परिवार की बेटियों की शादी अच्छे ढ़ंग से हो. रामपुर ने लगातार इस मामले में तरक्की की है. हर कार्यक्रम अपने आप में एक अलग और भव्य होता है. इसके लिए जिला प्रशासन बधाई के पात्र है.

इस अवसर पर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने कहा कि ऐसे माता-पिता, जो अपनी बेटी का विवाह करने में सक्षम नहीं हैं, इस योजना के माध्यम से उनके सपने को साकार किया जाता है. जिले में संचालित सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को दिलाया जा रहा है. तत्पश्चात जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.

Join Whatsapp Group