शासन तिहार : प्राप्त आवेदनों का शीघ्र विभागवार वर्गीकरण करते हुए, गुणवत्तापूर्ण निराकरण के कलेक्टर ने दिए निर्देश

16

सूरजपुर- कलेक्टर एस.जयवर्धन ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में आवेदन लेने की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। अब इन प्राप्त आवेदनों के प्रकृति के आधार पर सर्व विभाग प्रमुख आवेदको की समस्या व मांग का समाधान करना सुनिश्चित करेंगें।

कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि प्राप्त आवेदनों की गंभीरता को समझते हुए सभी अधिकारी तय सीमा समय में आवेदन की प्रकृति के आधार पर उनका निराकरण करेंगें। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों के संबंध में उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्राप्त समस्या, शिकायत व मांग का शीघ्र विभाग वार वर्गीकरण करते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण करेंगें। बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त आवेदनों की संख्या व उनकी प्रकृति को लेकर चर्चा की गई।

इसके साथ ही बैठक में गर्मी मौसम के मद्देनजर सभी पेयजल आपूर्ति के इंतजाम सुनिश्चित करने व बिगड़े हैंडपंप के सुधार कार्य हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईआ कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Join Whatsapp Group