स्कूटी चोरी करने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

19

बलौदाबाजार- शहर के मंगलम कॉलोनी से स्कूटी चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी ने चोरी के बाद स्कूटी की नंबर प्लेट और अन्य पहचान चिन्हों को बदलकर उसे छिपा कर रखा था। थाना पुलिस की सतर्कता और जांच के चलते आरोपी की पहचान की गई और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात कबूल की, जिसके बाद चोरी की गई स्कूटी को भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी स्कूटी को बेचने की फिराक में था, लेकिन समय रहते उसे पकड़ लिया गया।

फिलहाल आरोपी के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Join Whatsapp Group