रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार: ACB ने SDM के क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा..रिकार्ड सुधारने मांग रहा था 8 हजार

31

छत्त्तीसगढ़ सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने लगातार कार्रवाई कर रही है, फिर भी भ्रष्ट अफसर बाज नहीं आ रहे हैं, नारायणपुर में आज एक और भ्र्ष्टाचार पर मामला सामने आया है, राजस्व रिकार्ड में सुधार करवाने के एवज में 8 हजार की रिश्वत मांगने वाले SDM के भ्रष्ट बाबू को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है, प्रार्थी लवदेव देवांगन ने एसीबी की ऑफिस में इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए भ्र्ष्ट बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है,

मिली जानकारी के अनुसार लवदेव देवांगन, चांदनी चौक, नारायणपुर ने एन्टी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर कार्यालय में शिकायत की थी कि उसके द्वारा पूर्व में खरीदे गये भूमि के राजस्व रिकार्ड में सुधार करवाने हेतु एसडीएम न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया था। सुनवाई पश्चात् एसडीएम द्वारा उसके पक्ष में आदेश दो माह पूर्व ही पारित कर दिया गया था।

जिसके बाद कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 संकेर कुमेटी द्वारा आदेश को प्रतिलिपि शाखा में अगली कार्यवाही हेतु भेजने के लिये 8,000 रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसके बाद प्रार्थी ने एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्यालय में इसकी शिकयत की , शिकायत सही पाए जाने पर टीम द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Join Whatsapp Group