15 पेड़ कटवाने वाला प्रधान पाठक निलंबित

30

बिना अनुमति के मुरमुरा स्कूल परिसर के वृक्ष कटाई करने पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मीडिल स्कूल के प्रधान पाठक का निलंबन प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन आदेश जारी कर दिये है।

डीईओ ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला मुरमुरा के विद्यालय परिसर में स्थित 15 वृक्षों की कटाई उच्च कार्यालय से अनुमति लिये बिना कटवाने पर प्रधान पाठक भुनेश्वर यादव को निलंबित किया गया है। साथ ही शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुरमुरा के प्रधान पाठक गनपत राम साहू का निलंबन किया गया है।

साथ ही शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुरमुरा के प्रधान पाठक गनपत राम साहू का निलंबन प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है। डीईओ ने बताया कि मुरमुरा स्कूल परिसर में लगे 15 निलगिरी एवं अन्य वृक्षों की कटाई के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। उक्त संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी से मामले का जांच कराया गया। जांच प्रकरण में दोषी पाये गए शिक्षक पर कार्यवाही की गई है।

Join Whatsapp Group