ट्रेन व स्टेशन की सफाई हमारी जिम्मेदारी, गंदगी से नहीं होगी परेशानी….

34

ट्रेन व स्टेशन को साफ- सुथरा रखने के लिए रेलवे हर संभव प्रयास कर रही है। जिससे की यात्रियों को गंदगी के कारण परेशानी न हो। रेलवे का यह भी मानना है कि हम अपनी जिम्मेदारी बेहतर ढंग से निर्वहन करने का प्रयास कर रहे हैं। यात्रियों से भी सहयोग आपेक्षा है।

रेलवे सभी ट्रेन में स्वच्छता और परिचालन अनुशासन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में यात्रियों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने मंडल से छूटने व गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनों में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास निरंतर जारी है।

क्लीन ट्रेन – स्टेशन

इसी उद्देश्य से बिलासपुर स्टेशन में क्लीन ट्रेन – स्टेशन एवं मंडल से चलने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में आन बोर्डिंग हाउस कीपिंंग स्टाफ उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अतिरिक्त लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा के दौरान पेंट्रीकार से सृजित कूड़े के निस्तारण के लिए, इसे एकत्र करने विभिन्न स्थानों पर गार्बेज कलेक्शन पाइंट बनाए गए हैं ताकि रेलगाड़ी एवं रेल परिसर में सफाई बनी रहे। रेल पटरियों के किनारे भी सफाई व्यवस्था बनी रहे और यात्रियों की यात्रा पर्यावरणीय रूप से एवं हाइजीन की दृष्टि से उत्कृष्ट रहे। ट्रेनों व स्टेशनों में स्वच्छता मानकों का बेहतर अनुपालन सुनिश्चित करने नियमित रूप से अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

फूड स्टाल कर्मचारियों से भी अपील

रेलवे की टीम सभी ट्रेनों की पेंट्रीकार एवं फूड स्टाल में भी पहुंच रही है। इस दौरान संचालक और स्टाल में कार्यरत कर्मचारियों को स्वच्छता मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करने का सख्त निर्देश दिया जा रहा है। सर्वत्र स्वच्छता सुनिश्चित करने की हर प्रकार से पहल की गई है। स्वच्छता को लेकर नियमित जांच भी की जाती है। यदि कोई यात्री जानबुझकर कोच में गंदगी फैलाते हैं तो उन्हें समझाइश भी दी जाती है।

Join Whatsapp Group