भारतीय स्टेट बैंक में स्पेशल कैडर अधिकारियों की एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जा रही है, यह भर्ती अनुबंध के आधार पर की जा रही है। आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 19 जुलाई से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से एसबीआई एसओ भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. हर पद के लिए कुछ अनुभव भी मांगा गया है. जैसे सेंट्रल रिसर्ट टीम (प्रोडक्ट लीड) के लिए एमबीए, पीजीडीएम, पीजीबीडीएम, सीए, सीएफए किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही कम से कम 8 साल का अनुभव होना चाहिए. इसी तरह रिलेशनशिप मैनेजर पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए एक्सपीरियंस तीन साल है. इसी तरह हर पद के लिए एजुकेशनल क्वालीफिकेशन अलग-अलग है ।
इन पदों पर होगी 1040 भर्ती
रिलेशनशिप मैनेजर – टीम लीड रेगुलर पद – 21
रिलेशनशिप मैनेजर – टीम लीड बैकलॉग पोस्ट- 11
रिलेशनशिप मैनेजर आरएम रेगुलर पद- 150
रिलेशनशिप मैनेजर आरएम बैकलॉग पोस्ट-123
रीजनल हेड रेगुलर पद-02
रीजनल हेड बैकलॉग पद-04
वीपी वेल्थ रेगुलर पद – 600
वीपी वेल्थ बैकलॉग पोस्ट-43
इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट रेगुलर पोस्ट-30
इनवेस्टमेंट ऑफिसर रेगुलर पद – 23
इनवेस्टमेंट ऑफिसर बैकलॉग पद- 26
सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) रेगुलर पद – 02
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट ) रेगुलर पद – 02
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी) रेगुलर – 01
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस) रेगुलर पद – 2
सैलरी कितनी मिलेगी
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के हिसाब से है. जैसे सेंट्रल रिसर्च टीम प्रोडक्ट लीड का सीटीसी 61 लाख है. ये अपर रेंज है. इसी तरह सेंट्रल रिसर्च टीम सपोर्ट का 20.50 लाख सीटीसी है. इसी तरह वीपी वेल्थ जिसके सबसे ज्यादा पद हैं का सीटीसी 45 लाख है ।