कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एडिशनल एसपी नेहा वर्मा को कमान सोपी है.
इसके बाद शुक्रवार की शाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा अपनी टीम के साथ शहर के सड़कों पर पेट्रोलिंग करके नजर आई. वहीं दूसरी ओर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर कार्यवाही भी की गई. इस दौरान नेहा वर्मा ने शहर कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा पर बात कही.
उल्लेखनीय है कि जिले में बढ़ते हुए दुर्घटनाओं से जिला प्रशासन चिंतित है इसे लेकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी गंभीर और हादसा पर कैसे विराम लगाया जाए इस दिशा पर पहल की जा रही है,
कोरबा जिला औद्योगिक और खनन क्षेत्र होने से सड़कों पर वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने जिले के राजपत्रित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था की कमान सोपी है.