महिला पुलिस को बेजा कब्जा करना पड़ा महंगा,विद्युत कंपनी के सिविल विभाग द्वारा आवास से सामान बाहर निकाल कर मकान कराया गया खाली

84

कोरबा विद्युत कंपनी के खाली पड़े आवास पर बिना अनुमति बेजा कब्जा करना एक महिला आरक्षक को महंगा पड़ गया, महिला पुलिस द्वारा विद्युत कंपनी के आवास का ताला तोड़कर कब्जा किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर सिविल विभाग के अधिकारी पहुंचे और इसकी शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की इसके बाद सिविल लाइन थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस के पहुंचने के पश्चात विद्युत कंपनी के सिविल विभाग द्वारा आवास से सामान बाहर निकाल कर महिला पुलिस के सुपुर्द कर मकान को बेजा कब्जा से मुक्त कराया गया

सिविल विभाग के AE विनय कुमार सोनी ने बताया कि सूचना मिली थी कि सुपर D 118 मे कब्जा किया जा रहा है, इसके बाद कंपनी के बेजा कब्जा निवारण समिति की टीम मौके पर पहुंची. टीम द्वारा महिला आरक्षक को कब्जा नहीं करने और मकान खाली करने की समझाइए दी गई. इस दौरान महिला आरक्षक द्वारा पुलिस होने का रोआब दिखाया गया एवं कंपनी के कर्मचारी के द्वारा सामान बाहर निकल जाने के दौरान गाली-गलौज करते हुए धमकी दी गई जिसकी जानकारी पुलिस विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है.

Join Whatsapp Group