पुलिस अध‍िकारी बनकर किया फोन, बेटे को दुष्कर्म में फंसा बताया…वकील से ठग लिए 7.41 लाख रुपये

69

शहर के एक वकील के साथ 7.41 लाख रुपये के साइबर फ्राॅड का मामला सामने आया है। वकील को ठगों ने एसपी इंदौर और एसओ विजयनगर बनकर फोन किया। बेटे को दुष्कर्म के मामले में फंसा बताकर डराया, फिर कहा- अगर बेटे को बचाना है और एफआईआर में से नाम अलग कराना है तो रुपये देने होंगे।

पहले एक लाख, फिर पांच लाख और इसके बाद 1.41 लाख रुपये और खाते में डलवाए। इसके बाद फिर एक लाख रुपये की मांग की। तब वकील को समझ आया कि वह ठगों के जाल में फंस गए हैं। इस मामले में क्राइम ब्रांच में वकील की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है।

क्राइम ब्रांच की साइबर क्राइम विंग ने पड़ताल की तो जिन बैंक खातों में रुपये डाले गए हैं, वह पश्चिम बंगाल और उड़ीसा सहित अन्य राज्यों के हैं। इन खातों से भी दूसरे खातों में रुपये ट्रांसफर हो गए।

Join Whatsapp Group