छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में साईं मंदिर मार्ग पर बुधवार दोपहर चलती कार में आग लग गई। कार के बोनट से धुआं निकलता देख उसमें सवार लोग उतर गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, तब तक कार पूरी तरह धूं-धूं कर जल गई थी। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।
विश्रामपुर निवासी मोहम्मद कैफ (38) बुधवार को अपनी पत्नी और सास के साथ मारुति कार क्रमांक सीजी 15डी 7006 में सवार होकर अंबिकापुर आया था। दोपहर को वे कार में सवार होकर वापस विश्रामपुर जाने के लिए निकले थे।
साईं मंदिर मार्ग पर कार की बोनट से धुआं निकलता देख मोहम्मद कैफ ने मनेंद्रगढ़ रोड से पहले कार सड़क किनारे रोक दी। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई।
फायर ब्रिगेड ने पानी डालकर आग पर काबू पाया, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। आशंका है कि आग कार के एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट के कारण शुरू हुई। इस दौरान करीब एक घंटे से अधिक समय तक मार्ग पर आवागमन बंद रहा। आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।