एमपी में जबलपुर की यादव कालोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पैसे निकालने एक युवक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम गया था। एटीएम में करीब ढाई फीट लंबा सांप घुस गया था। सांप पर पड़ी वे भी घबराते हुए बिना पैसे निकाले ही लौट गए। गनीमत रही कि सुबह एटीएम रूम खाली था इक्का, दुक्का लोग ही पहुंच रहे थे.
रविवार को भी एक सांप यादव कॉलोनी स्थित एटीएम रूम में जा घुसा। एटीएम से पैसे निकालने पहुंच लोगों की नजर जैसे ही सांप पर पड़ी वे भी घबराते हुए बिना पैसे निकाले ही लौट गए। आनन-फानन में सर्पमित्र की सांप होने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे सर्पमित्र गजेंद्र दुबे ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
सर्पमित्र गजेंद्र दुबे ने बताया कि रविवार को सुबह सात बजे यादव कॉलोनी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम रूम में करीब ढाई फीट लंबा सांप घुस गया था, जिसके कारण लोगों में दहशत रही। सांप एटीएम के बगल में बैठा था। जिसे पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।
सांप कील बैक चैकर्ट यानी पन्हियल प्रजाति का सांप है, जो कि जहरीला नहीं होता है। गनीमत रही कि सुबह सुबह एटीएम कक्ष खाली था इक्का, दुक्का लोग ही पहुंच रहे थे।