गोहद चौराहा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है। इन चोरों की मुलाकात गोहद जेल में रहते हुए हुई थी। जेल से छूटने के बाद गिरोह बनाया और चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिया। गिरोह ने तीन चोरी गोहद चौराहा, दो चोरी गोहद, दो चोरी बरोही और एक-एक चोरी मेहगांव, अटेर और सिटी कोतवाली क्षेत्र में करना स्वीकार किया है।
चोरों से सोने-चांदी के जेवर, एक ऑटो रिक्शा और 95 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरोह रात में ऑटो से निकलता था और सूना घर देखकर वारदात को अंजाम देकर भाग जाता था। यह जानकारी सोमवार को बायपास स्थित कंट्रोलरूम में एएसपी संजीव पाठक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी। इस दौरान गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार, गोहद चौराहा थाना टीआइ बृजेंद्र सिंह सेंगर, सायबर सैल प्रभारी सत्यवीर सिंह मौजूद रहे।
- पुलिस के अनुसार, चोरों की जेल में रहते हुए आपस में दाेस्ती हुई थी।
- जेल में ही गिरोह बनाकर चोरी की वारदात करने के लिए प्लानिंग की।
- जेल से छूटने के बाद शिवानंद उर्फ पटे शर्मा ने ऑटो चलाना शुरू किया।
- आरोपी ऑटो में सवार होकर रात में गलियों में घूमकर सूने घर को देखते।
- सूना घर मिलते ही ऑटो बाहर खड़ा कर चोरी की वारदात को अंजाम देते।
- निशाना अलग-अलग तरह के लोगों के वो घर होते थे, जहां ताला होता था।
- उदारण के लिए, कोई अपराधी जेल में है और उसके घर के बाहर ताला लगा।
- खुलासा हुआ है कि चोरी करने के बाद ऑटो में ही सामान भरकर ले जाते थे।
चोरी का खुलासा करने में गोहद चौराहा टीआइ के अलावा एसआइ रामनिवास गुर्जर, अमायन थाना प्रभारी वैभव तोमर, नयागांव थाना प्रभारी कल्याणसिंह यादव, सायबर सैल प्रभारी सत्यवीरसिंह की अहम भूमिका रही है।
कुछ समय से बढ़ गई थीं चोरी की वारदात
एएसपी पाठक ने बताया कि जिले में कुछ समय से चोरी की वारदात बढ़ गई थी। एसपी डाॅ. असित यादव ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और चोरों को पकड़ने के लिए गोहद चौराहा टीआई, अमायन थाना प्रभारी और सायबर सेल टीम को एक्टिव किया। गोहद चौराहा टीआई बृजेंद्र सेंगर को रविवार शाम सूचना मिली कि गोहद रेलवे स्टेशन के पास कुछ संदिग्ध लोग बैठे हुए हैं और वह कहीं चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं।
पुलिस को देखकर भागने लगे थे
गोहद चौराहा थाना टीआइ सेंगर टीम के साथ स्टेशन के पास पहुंचे तो पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम 33 वर्षीय दिनेश खरे पुत्र मंशाराम खरे निवासी पुराना घनश्यामपुरा वार्ड एक थाना गोहद, 38 वर्षीय शिवानंद उर्फ पटे शर्मा पुत्र रामसिया शर्मा निवासी बालाजी नगर अटेर रोड भिंड और 25 वर्षीय अजय उर्फ गोलू भदौरिया पुत्र सियाराम भदौरिया निवासी देहरा थाना देहात बताया।
युवकों ने 10 चोरी की वारदात करना स्वीकार की
एएसपी पाठक ने बताया कि पूछताछ में चोरों ने गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में 11 मई 2024 को एक घर में चोरी करना स्वीकार किया। जब पुलिस ने और अधिक पूछताछ की उन्होंने गोहद चौराहा क्षेत्र में तीन, गोहद में दो, बरोही क्षेत्र में दो और एक-एक मेहगांव, अटेर और सिटी कोतवाली क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार किया है।
यह सामान किया चोरों से जब्त
पुलिस ने चोरों से सोने की एक जंजीर, सोने के तीन मंगलसूत्र, सोने की छह अंगूठी, सोने की चार जोड़ी झुमकी, सोने के दो जाेड़ी कान की बाली, सोने के दो बृजवाला, एक जोड़ी सोने के टाक्स, चांदी की तीन करधोनी, चांदी की 14 जोड़ी पायल, 12 जोड़ी बिछिया, सोने के तीन सिक्का, 95 हजार रुपये नगद, बिजली का एक क्विंटल 20 किलो तार, बड़ा लोहे का कटर, दो फनर और एक आटो क्रमांक यूपी 79 टी 5424 आटो जब्त किया है।