स्मिता वत्स शर्मा ने छोड़ा सेंसर बोर्ड के सीईओ का पद

37

बीते साल दिसंबर में ही केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभालने वाली भारतीय सूचना सेवा की अधिकारी स्मिता वत्स शर्मा ने इस पद की जिम्मेदारी से खुद को मुक्त कर लिया है। ये जानकारी खुद स्मिता वत्स शर्मा ने साझा की। स्मिता के स्थान पर भारतीय राजस्व सेवा के राजेंद्र सिंह की नियुक्ति की जानकारी मिली है।

15 अगस्त को रिलीज होने जा रही जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ को लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) के मुंबई कार्यालय की कार्यप्रणाली बीते हफ्ते ही फिर सुर्खियों में आई थी।

सेंसर बोर्ड के दफ्तरों में ऐसी फिल्मों की पूरी कतार लगती जा रही हैं, जिन्हें सेंसर सर्टिफिकेट देने से फिल्म देखने वाली परीक्षण समिति इन्कार कर देती है। फिर, इन फिल्मों को पुनरीक्षण समिति के पास ले जाए जाने की निर्माता की अपील पर हफ्तों ध्यान नहीं दिया जाता है। फिल्म ‘वेदा’ के साथ यही हुआ और इस बारे में खबरें छपते ही फिल्म तुरंत पारित कर दी गई।

ऐसा ही चुनाव से पहले फिल्म ‘जया’ के साथ हुआ जिसके निर्देशक को सेंसर बोर्ड के अधिकारियों ने पुनरीक्षण समिति के पास जाने के लिए हफ्तों तक लटकाए रखा। इस बारे में ‘अमर उजाला’ में खबर छपते ही सेंसर बोर्ड के अधिकारियों ने पुनरीक्षण समिति गठित कर दी और फिल्म को पारित भी कर दिया। फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद देने की बात भी अधिकारियों ने फिल्म के निर्देशक धीरू यादव से कही थी।

Join Whatsapp Group