छिंदवाड़ा के सौसर में चोरी की घटनाओं के बीच अब डकैती की वारदात का मामला सामने आया है। सिविल लाइन निवासी राजेन्द्र सावल के घर अज्ञात 5 से 6 नकाबपोश आए और परिवार के लोगों को डरा धमकाकर लाखों की लूट को अंजाम दे गए।
डकैती करने के बाद बदमाशों ने कुछ कदम की दूरी से दो बाइक भी चोरी की। वहीं तीसरे बाइक से पेट्रोल निकाली और दोनों बाइक में भरकर फरार हो गए। पीडि़त दंपती शनिवार सुबह 4 बजे के आसपास सौंसर थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी।
लुटेरों ने 25 तोला सोना, 25000 कैश और लगभग 1 किलो से अधिक चांदी लूटने की बात बताई है। मामला शुक्रवार रात 3.30 का बताया जा रहा है। नकाबपोश लुटेरे चड्डी बनियान व हथियारों से लैस रहे। इन्ही लुटेरों ने घर के बाहर दूसरे व्यक्ति की गाड़ी लेकर भाग निकले। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, एसडीओपी धर्मवीर नागर व पुलिस टीम पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।
डकैतों ने दंपती को कोई चोट नहीं पहुंचाई
डकैतों ने दंपती को कोई चोट नहीं पहुंचाई। डकैत जाते-जाते दंपती का मोबाइल भी साथ ले गए, जिससे वे तत्काल पुलिस को कोई सूचना न दे सकें। व्यापारी राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि डकैतों ने घर की लाइट जलाने नहीं दी। अधिकतर के हाथ में डंडा था। एक ने कनपटी पर बंदूक जैसी कोई चीज रख दी। इसी दौरान पत्नी कल्पना ने उनसे कहा कि आपको घर से जो लेना है ले लीजिए, लेकिन हमें छोड़ दीजिए। इसके बाद बदमाशों ने आलमारी में रखे जेवर, नकदी ले लिए और फरार हो गए।