एक और हादसा, बारिश में कच्चा मकान गिरने से दो की मौत, पांच घायल

36

नरसिंहपुर के ग्राम रमपुरा में तेज बारिश से एक जर्जर मकान ढह गया, जिससे पांच लोग मलबे में दब गए। दो की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। राहत कार्य में स्थानीय प्रशासन ने तत्काल मदद की। मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए और मकान क्षति के लिए सवा लाख रुपए की सहायता स्वीकृत की गई है।

गाडरवारा के रमपुरा में शुक्रवार की रात लगातार बारिश के चलते कच्चा मकान धाराशाई हो गया। हदसा रात करीब 11 बजे के आसपास हुआ। मकान में सो रहे परिवार के पांच सदस्य मलबे की चपेट में आ गए, लोगों ने तत्काल ही मलबे में दबे परिवार के लोगों को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन तब तक मलबे में दबे मासूम समेत दो लोगों की सांसे थम गई।

चाचा भतीजी की मौत

हादसे में कमरे में सो रही पांच साल की मासूम कुमकुम नामदेव और उसके चाचा 25 वर्षीय बबलू नामदेव की मौत हो गई। पांच लोग घायल हुए, जिन्हे तत्काल ही चिकित्सा के लिये गाडरवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पांच घायलों में पवन पिता गणेश नामदेव 35, नीतू पति पवन नामदेव 29, विनायक पिता पवन नामदेव 6, आकाश पिता पवन नामदेव 11, वर्ष को गाडरवारा के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि परिवार के अन्य सदस्य जो बरामदे में सो रहे थे, उन्हें चोटें नहीं आईं।

परिजनों को चार-चार लाख की सहायता

ह्दय विदारक घटना में शासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख और मकान क्षति के लिए सवा लाख रुपए को मिलाकर कुल सवा नौ लाख रुपए की सहायता मंजूर की है। इसकी जानकारी स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने इस हादसे पर गहरा दुख जताया।

निजी स्तर पर दस हजार रुपए की सहायता

रातभर राहत कार्य घटना के करीब एक घंटे बाद गाडरवारा एसडीएम कलावती ब्यारे और एसडीओपी रत्नेश मिश्रा, तहसीलदार आदि अमले के साथ मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने पीड़ित परिजनों को तत्काल निजी स्तर पर दस हजार रुपए की सहायता दी। गाडरवारा के सिविल अस्पताल में भी घायलों के पास अधिकारी बने रहे।

Join Whatsapp Group