दयालबंद स्थित निजी छात्रावास में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र की लाश खूंटाघाट डैम में मिली है। युवक तीन दिन से लापता था। स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे। साथ ही उन्होंने गुमशुदगी की शिकायत भी कोतवाली थाने में की थी। पुलिस ने शव का पीएम कराया है। इससे युवक के मौत का कारण स्पष्ट होगा।
बेमेतरा में रहने वाले गणेश राम बैंक में नौकरी करते हैं। उनका बेटा भेक सिंह(26) दयालबंद स्थित निजी छात्रावास में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहा था। गणेश राम ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा शनिवार को मोबाइल रिसीव नहीं कर रहा था। उन्होंने दूसरे दिन भी उसके मोबाइल पर काल किया। काल रिसीव नहीं होने पर वे बिलासपुर पहुंचे। यहां अपने बेटे के संबंध में जानकारी जुटाई। इस दौरान पता चला कि भेक सिंह अपने दोस्तों से भी दो दिन से नहीं मिला है।
इसके बाद पुलिस और स्वजन रतनपुर और आसपास में युवक की तलाश कर रहे थे। इधर सोमवार की सुबह मछुआरों ने खूंटाघाट डैम में युवक की लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने मछुआरों की सहायता से शव बाहर निकलवाया। गणेश राम ने अपने बेटे की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने शव का पीएम कराया है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चल सकेगा। इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
युवक की स्कूटी तीन दिन से खूंटाघाट स्थित मोटरसाइकिल स्टैंड पर थी। उसका मोबाइल भी स्कूटी की डिक्की में मिल गया है। पुलिस ने स्कूटी और मोबाइल जब्त कर लिया है। युवक का मोबाइल भी खंगाला जा रहा है। इसके अलावा उसके दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि युवक यहां पर अकेले आया था या किसी दोस्त के साथ आया था।