प्रधानमंत्री आवास और किसान योजना के नाम पर लाखों ठगे, पुलिस ने कहा-मोबाइल पर APK फाइल ना खोलें

29

साइबर अपराधी अब प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री किसान निधि को ठगी का जरिया बना रहे है। अपराधी सात उपभोक्ताओं से 5 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर चुके है। पीड़ितों ने अपराध शाखा की साइबर सेल में शिकायतें दर्ज करवाई है। इसके पहले ठग अवंतिका गैस एजेंसी के नाम पर रुपये ऐंठ चुके हैं। अपराध शाखा ने सतर्क रहने के लिए एडवाइजरी जारी की है।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक पीड़ितों ने बयानों में बताया कि उनके मोबाइल पर एपीके फाइल भेजी गई थी। जैसे ही उस पर क्लिक किया स्क्रीन शेयरिंग ऐप इंस्टाल हो गया।

इसके बाद बगैर ओटीपी बताए ठग ने ट्रांजेक्शन कर लिया। एडीसीपी के मुताबिक पीड़ित पीएम आवास और पीएम किसान निधि का संदेश देख कर आसानी से झांसे में आ गए थे।

पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों ने योजना का लाभ लेने और आवेदन प्रस्तुत करने से इन्कार कर दिया था। लेकिन ठग ने उन्हें बातों में उलझाया और बैलेंस जांचने के लिए यूपीआइ एप को खुलवा लिया।आरोपितों ने आन लाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से दूसरे खातों में रुपये जमा करवा लिए।

 

Join Whatsapp Group