सावन में पुलिस डॉग ‘खली’ भी रख रहा उपवास, ड्यूटी पर आते ही महाकाल को करता है नमन

19

सावन मास में उज्जैन पुलिस का श्वान खली भी उपवास रख रहा है। सोमवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर में ड्यूटी पर आते ही वह सबसे पहले भगवान को नमन करता है। इसके बाद जांच करता है। दिनभर वह मात्र दूध व फल ही खाता है। आम दिनों में उसकी डाइट में नानवेज मिक्स पेडिग्री, अंडे व दूध शामिल रहता है। श्वान खली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की सुरक्षा में भी तैनात रह चुका है।

खली की डाइट के लिए हर माह 16 हजार रुपये मिलते हैं। आम दिनों में उसकी डाइट में नानवेज मिला पेडिग्री, अंडे, दूध, रोटी व फल शामिल रहते हैं। सोमवार को वह दिनभर मात्र दूध व फल लेता है। इससे उसे कोई परेशानी नहीं होती है। डॉग टीम में हैंडलर विनोद मीणा, एसआई महेश शर्मा, प्रधान आरक्षक विक्रमसिंह, आरक्षक अनिल, राहुल व महेंद्र शामिल हैं।

रोज एक घंटे करता है अभ्यास

एसआई शर्मा ने बताया कि खली रोजाना एक घंटे बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम के साथ अभ्यास करता है। इसके बाद वह सर्चिंग में लगता है। जिले में आयोजित होने वाले सभी बड़े आयोजनों में खली की ड्यूटी लगाई जाती है।

Join Whatsapp Group