12 हजार की रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का लिपिक गिरफ्तार

22

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को एरियर्स की राशि जारी करने के एवज में 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय वाड्रफनगर के सहायक ग्रेड दो गौतम सिंह को मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

रिश्वतखोर लिपिक ने एरियर्स की राशि जारी करने के लिए कुल बीस हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। सौदे के अनुरूप पहली किस्त के रूप में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 12 हजार लेकर कार्यालय गया था। जैसे ही लिपिक ने रिश्वत की रकम ली वैसे ही एसीबी की मुस्तैद टीम ने उसे कार्यालय में ही रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नितेश रंजन पटेल को 93 हजार एरियर्स मिलना है। एरियर्स की राशि जारी करने के नाम पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय वाड्रफनगर के सहायक ग्रेड दो गौतम सिंह ने 20 हजार रुपये की मांग की थी। नितेश पटेल रिश्वत की रकम देने तैयार नहीं था।

उसने एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम से शिकायत की थी। एसीबी की जांच में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई।मंगलवार को नितेश पटेल रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 12 हजार रुपये देने के लिए कार्यालय गया था।

उसने लिपिक को रिश्वत की रकम दी वैसे ही योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर एसीबी की टीम ने गौतम सिंह को रंगे हाथों रिश्वत की रकम के साथ पकड़ लिया। प्रार्थी नितेश रंजन पटेल ने बताया कि वह ढदिया स्कूल में चतुर्थ श्रवणी कर्मचारी के पद पर पदस्थ है।

वह एरियर्स की राशि जारी कराने के लिए लिपिक से संपर्क किया था। लिपिक गौतम सिंह ने एरियर्स निकलवाने के एवज में 20 हजार रिश्वत की मांग की,जिसकी शिकायत प्रार्थी ने सरगुजा एसीबी टीम से की थी। जिसके बाद योजना बनाकर एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर लिपिक को रंगे हाथों पकड़ा। लिपिक को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

Join Whatsapp Group