KORBA: भाइयों के हाथ में सजी राखी और माथे पर चमका तिलक,भाई बहन के पवित्र रिश्ते के त्यौहार कि जिले में रही धूम

226

कोरबा– जिले में सोमवार के दिन भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दोपहर 1:30 बजे के बाद बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। इसके बदले में भाइयों ने भी अपनी बहनों को जहां जीवनभर उनकी रक्षा करने का प्रण दिया वहीं उनकी मनपसंद गिफ्ट देकर उनका सम्मान भी किया। छोटे-छोटे भाई- बहनों में भी इस पर्व को लेकर काफी उमंग दिखाई दी।

रक्षाबंधन के पर्व को लेकर बाजारों में दिनभर रौनक छाई रही और खूब चहल-पहल रही। इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया भी रहा। भद्राकाल सोमवार को सुबह तीन बजे शुरू होकर दोपहर डेढ़ बजे तक रहा। इसलिए शहर में लगभग सभी जगह रक्षाबंधन पर्व दोपहर डेढ़ बजे के बाद ही मनाया गया। बहनों द्वारा अपने भाइयों को राखी बांधने का यह क्रम देर शाम तक चलता रहा।

Join Whatsapp Group