12वीं पास के लिए नौकरी का अच्छा मौका है. न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिडेट (NPCIL)में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों. वह 22 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को npcilcareers.co.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
कितने पदों पर भर्तियां
न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिडेट (NPCIL) में कुल 279 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू हो रही है, जो 11 सितंबर तक चलेगी, इसलिए अभ्यर्थियों को ध्यान रखना होगा कि इस तारीख से पहले आवेदन कर दें. एनपीसीआईएल में स्टाइपेंडी ट्रेनी ऑपरेटर के 153 और स्टाइपेंडी ट्रेनी मेंटेनेर के 126 पदों पर भर्तियां निकली हैं.
किस पद के लिए क्या योग्यता
स्टाइपेंडी ट्रेनी ऑपरेटर के पदों आवेदन के लिए उम्मीदवार का साइंस से 12वीं पास होना जरूरी है. शर्त यह है कि अभ्यर्थी ने बारहवीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री, गणित में कुल मिलाकर कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए तथा दसवीं में इंग्लिश विषय की पढ़ाई की हो. इसी तरह स्टाइपेंडी ट्रेनी मेंटेनेर के पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों के दसवीं कक्षा में विज्ञान और गणित विषय में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास दो वर्षीय आईआईटी का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. एक साल का कार्यअनुभव भी आवश्यक है.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिडेट (NPCIL)में निकली भर्तियों के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये की फीस देनी होगी, लेकिन एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन और पीडब्ल्यूबीडी के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिडेट (NPCIL)में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 20 से लेकर 22 हजार रुपये सैलरी मिलेगी. इसके अलावा 3000 रुपये का बुक भत्ता भी मिलेगा. अभ्यर्थियों का सेलेक्शन सीबीटी टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा.