सपेरा के सांप के काटने से युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार

32

सरसींवा थाना क्षेत्र के बालपुर निवासी खिलेश्वर चंद्रा की सांप के काटने से मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह घटना तब हुई जब खिलेश्वर सावन माह के अंतिम सोमवार को अपनी पत्नी और बहन के साथ जैतपुर स्थित जैतेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने गया था।

थाना प्रभारी के अनुसार, मंदिर के पास एक सपेरा, संजय, जहरीला सांप लेकर खड़ा था। उसने जबरदस्ती वह सांप खिलेश्वर के गले में डाल दिया। इसी दौरान सांप ने खिलेश्वर के हाथ पर काट लिया, जिससे जहर उसके शरीर में फैलने लगा।

परिजन तत्काल उसे इलाज के लिए पहले कैथा लेकर गए, लेकिन स्थिति बिगड़ती देख उसे सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहाँ पहुंचने पर डॉक्टरों ने खिलेश्वर को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही सरसींवा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सपेरा संजय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे फरार होने से पहले ही घेराबंदी कर पकड़ा और सांप को भी जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 105 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने सांप को वन विभाग के हवाले कर दिया है।

यह दुखद घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है, और लोग इस तरह की लापरवाही और अंधविश्वास के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Join Whatsapp Group