नगर निगम काम्प्लेक्स की दुकानों की स्थिति जर्जर, बरसात का पानी छत से हो रहा है सीपेज…

16

कोरबा :- ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में स्टेडियम रोड में नगर निगम द्वारा व्यापार को बढ़ावा देने के लिए व्यवसायिक काम्प्लेक्स दुकान का निर्माण करवाया गया है जिसमें विभिन्न व्यवसाय से जुड़े लोग अपने व्यपार करते हैं! इन दिनों यहाँ के व्यापारी काफी परेशान हैं.

नगर निगम के अनदेखी के कारण बरसात का पानी छत से सीपेज हो रहा है जिससे दुकानों में पानी भरने की नौबत आ रही है साथ ही काम्प्लेक्स दुकान के सामने बरसात के कारण कीचड़ जमा हो गया है जिससे काम के लिए दुकान आने वाले ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है और अधिक कीचड़ होने से ग्राहक भी दुकान नहीं आ रहें हैं।

जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं ध्यान., 

दुकानदारों की माने तो इसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार कर चुके हैं लेकिन आज तक इस समस्या का हल नहीं निकाला गया है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हमारी इस समस्या पर ध्यान नही दे रहे हैं और न ही नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी !

एक दुकानदार ने हमारे संवाददाता को बताया की स्थिति इतनी खराब है की हमारे दुकानों मे पूरा सीपेज का पानी अंदर गीर रहा है और दुकान के सामने पूरा कीचड़ से लथपथ हो गया है जिसका हमारे दुकान पर काफी असर पड़ रहा है दूसरे दुकानदार ने बताया की काम्प्लेक्स दुकान में नल की भी सुविधा नहीं है

एवं साफ सफाई भी नहीं होती हैं जिसके कारण चारों ओर गंदगी फैली है और बदबू आती रहती है परिणाम स्वरुप आने जाने वाले ग्राहकों ने भी हमारी दुकानों में आना छोड़ दिया है राजेश अग्रवाल ने बताया कि स्थिति यहां तक आ गई है की हम दुकानों का किराया भी नहीं पटा पा रहे हैं!

अब देखने वाली बात है की दुकानदारों की इस समस्या से कब तक नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी निजात दिला पाते हैं!

Join Whatsapp Group