सिटी बसों का किराया बढ़ा… 30 की जगह अब देने होंगे 40 रुपए

18

इंदौर में चलने वाली सिटी बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड(एआइसीटीएसएल) ने इसी माह आयोजित बोर्ड बैठक में सिटी बसों का किराया बढ़ाने का एजेंडा रखा था। जिसे पास कर रविवार से लागू कर दिया गया है। अब तक न्यूनतम दो किमी तक सफर करने पर पांच रुपए किराया लगता था, जबकि अब 1.5 किमी तक सफर करने पर पांच रुपए बतौर किराया देना होगा।

30 की जगह चुकाने पड़ेंगे 40 रुपए

इसी तरह 22.1 किमी से अधिक का सफर करने पर 30 रुपए देने पड़ते थे, अब 40 रुपए चुकाने होंगे। नए किराए के अनुसार 1.5 किलोमीटर की दूरी तक के लिए किराया 5 रुपए से शुरू होता है और 28.1 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए अधिकतम 40 रुपए तक देना होगा।

इंदौर में 400 सिटी बसें

शहर में लगभग 400 बसों का संचालन किया जाता है, जिनमें से 40 इलेक्ट्रिक बसें हैं और बीआरटीएस कारिडोर पर 29 सीएनजी व 30 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं। इन बसों में प्रतिदिन करीब ढाई लाख यात्री सफर करते हैं।

यह रहेगा किराया

दूरी/KM किराया
00 से 1.5 05
1.5 से 3 10
3.1 से 4.5 15
4.5 से 7.5 20
7.5 से 12 25
12.1 से 18 30
18.1 से 28 35
28.1 KM से अधिक 40
Join Whatsapp Group