KORBA: यातायात नियमों के बारे में बैंकिंग स्टाफ को दी जानकारी

66

कोरबा- यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए कोरबा नगर और शहरी क्षेत्र में कामकाज हो रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ट्रैफिक टीम ने आइसीआइसीआइ बैंक पहुंचकर स्टाफ को नियमों के संबंध में जानकारी दी और इनका परिपालन करने को कहा।

कम्युनिटी को अपने साथ जोडऩे और उसे ट्रैफिक रूल्स से जुड़ी हुई हर प्रकार की जानकारी देने के लिए कोरबा जिले में अवेयरनेस प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है। स्कूल कॉलेज से लेकर विभिन्न प्रतिष्ठानों में ट्रैफिक टीम अपनी उपस्थिति दर्ज करने के साथ लोगों को ट्रैफिक रूल्स और उनके महत्व बताने में लगी है। इसी श्रृंखला में कोरबा के आइसीआइसीआइ बैंक में जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

इस कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस की ओर से सहायक उप निरीक्षक मनोज राठौर, कांस्टेबल संजय लहरे, अरुण भट्टपहररे, दिल चंद खूंटे, के द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज करने के साथ कार्यक्रम का समन्वय किया गया। कार्यक्रम में बैंक मैनेजर शिवा भारद्वाज और स्टाफ के द्वारा दी गई जानकारी को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

Join Whatsapp Group