CG CRIME : गरीबों का राशन डकारने वाले पंचायत सचिव और दुकानदार के खिलाफ FIR दर्ज

34

रायगढ़– पीडीएस दुकान में गरीबों को मिलने वाला राशन डकारने वाले बैहामुड़ा ग्राम पंचायत सचिव व दुकान संचालक के खिलाफ आखिरकार एफआईआर दर्ज हो गई है। ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की गइ थी।

गड़बड़ी पाये जाने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही थी जिस पर क्षेत्र के रहवासियों ने कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

घरघोड़ा तहसील के बैहामुड़ा ग्राम पंचायत में पीडीएस सामग्री में काफी झोलझाल होने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी। तहसील स्तर पर किसी प्रकार से कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने कलेक्टर से भी इस संबंध में शिकायत की थी।

वहीं कलेक्टर के निर्देश पा जाचं कार्रवाई हुई तब बैहामुड़ा पंचायत की राशन दुकान में गबन होना प्रमाणित पाया गया। बताया जा रहा हैकि जांच में यह गड़बड़ी पकड़ी गई थी। इसके बाद मई और जून में भी जांच हुई।

तीन महीनों की जांच में पाया गया कि दुकान से 3877.79 क्विं. चावल, 6392.38 क्विं. चना, 3804.75 क्विं. शक्कर और 1038.63 क्विं. नमक की कमी पाई गई। सरपंच नृपत सिंह राठिया, सचिव अशोक चौहान और विक्रेता गजानंद पटेल पर करीब 26 लाख के पीडीएस सामग्री के गबन का मामला सामने आया है। इस पर खाद्य निरीक्षक प्राची सिन्हा की रिपोर्ट पर घरघोड़ा पुलिस ने ग्राम पचांयत सचिव अशोक चौहान व विक्रेता गजांनद पटेल के विरूद्ध बीएनएस की धारा 316 (5) के तहत जुर्म दर्ज किया है।

Join Whatsapp Group