सूरजपुर– कोतवाली इलाके के कोट पटना गांव में चंगाई सभा के नाम पर मतांतरण कराने का आरोप लगाते हुए भाजपाइईयों समेत बजरंग दल और हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य करते हुए तीन संदेहियों को कोतवाली थाना लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक किसी ने उक्ताशय की लिखित शिकायत नही की है।
बताया गया कि कोट पटना गांव के एक घर में मसीही समाज की सभा हो रही थी। गांव के कुछ हिन्दू धर्मावलंबियों ने भाजपाइयों और बजरंग दल के पदाधिकारियों को सूचना दी कि गांव के एक घर में चंगाई सभा हो रही है। इसमे मसीही समाज के बाहर से आए लोगो को मतांतरण के लिए भ्रमित किया जा रहा है।
उन्हें प्रलोभन देने के साथ ही चंगाई सभा मे आने से सभी बीमारियों से मुक्ति मिलने की बात कही जा रही है। जानकारी मिलते ही भाजपा रामानुजनगर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, महामंत्री सुमंत साहू, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुनील साहू, भाजपा के सुरजपुर मण्डल अध्यक्ष अजय अग्रवाल के अलावा भाजपा, बजरंग दल व हिन्दू संगठनों के सदस्य बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और हंगामा मचाते हुए चंगाई सभा का विरोध करने लगे।
इधर बवाल मचता देख सीएसपी एसएस पैकरा समेत कोतवाली टीआई विमलेश दुबे तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वैधानिक कार्रवाई का भरोसा देते हुए मामले को शांत किया। उसके बाद संदेही तीन लोगों को थाना लाकर उनसे पूछताछ भी शुरू कर दी।
कोतवाली में भी गहमागहमी का माहौल रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक किसी ने मतांतरण के संबन्ध में कोई लिखित शिकायत नहीं की है। यह सच है कि मसीही समाज द्वारा बिना अनुमति सभा का आयोजन किया गया था। फिलहाल पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।