पूजा पंडालों में पुलिस का अभियान…स्वस्थ जीवन के लिए नशे से रहें दूर

20

कोरबा–  अच्छे काम से जुडक़र सक्रियता का परिचय देने और हर क्षेत्र में नाम कमाने के लिए काम होना चाहिए। यह तब हो सकता है जब आप किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहेंगे। क्योंकि नशे को नाश का कारण माना गया है। कटघोरा पुलिस ने गणेशोत्सव पर पूजा पंडालों में नशामुक्ति को लेकर अभियान शुरू किया है।

टीआई धर्मनारायण तिवारी और उनकी टीम पास की पंचायत धंवईपुर पहुंची और वहां सार्वजनिक गणेश पूजा समिति में इस अभियान के बारे में जानकारी दी। सजग कोरबा के अंतर्गत लोगों को विभिन्न प्रकार के अपराधों और आपराधिक तत्वों से बचने के लिए टिप्स दिए गए।

फोकस इस बात पर था कि आज के दौर में नशा एक बड़ी समस्या बना हुआ है और इसके कारण समस्याएं पेश आ रही है। परिवार और आसपास में इमेज खराब हो रही है। कई स्थानों पर इस वजह से बहिष्कार जैसे मामले भी सामने आ रहे हैं। इसलिए कोशिश होनी चाहिए कि इस तरह की चीजों से खुद बचें और दूसरों को मुक्त करें।

टीआई ने बताया कि धंवईपुर के अलावा अन्य क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से भी इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। अभियान में कटघोरा पुलिस के उप निरीक्षक सहित अन्य कर्मी अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

निगरानी रहेगी कार्यक्रमों में

कहा गया है कि शराबखोरी और दूसरे नशों के कारण अनेक स्थान पर वातावरण बिगड़ रहा है। घटनाएं भी हो जाती हैं। इसलिए पुलिस विभिन्न कार्यक्रमों में लगातार निगरानी करेगी।

Join Whatsapp Group