बीजापुर– लगातार हो रही बारिश के कारण छत्तीसगढ़ के नदी-नाले उफान पर है। वहीं बीजापुर जिले के कई नदियों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच बाढ़ में फंसी प्रसव पीड़ा से करहाती गर्भवती महिला को नगरसेना के जवानों ने अस्पताल पहुंचाया।
दरअसल जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते कई नदी-नाले उफान पर है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच बाढ़ के तेज बहाव में कोटेर निवासी एक गर्भवती महिला फंस गई। जिसके बाद लोगों ने सेना से मदद मांगी वहीं मौके पर पहुंचकर नगरसेना के जवान गर्भवती महिला को बाढ़ के बीच रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
बीजापुर जिले में पिछले 24 घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है। इस वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। चेरपाल नदी में बाढ़ के कारण गंगालूर और चेरपाल समेत सैंकड़ों गांवो का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट चुका है।