पैसे खत्‍म हो गए तो जबलपुर में सालभर रुकी अमेरिकी महिला, एक्जिट वीजा बनवाकर भेजा वापस

45

जबलपुर– अमेरिका न्यू जर्सी निवासी महिला को नर्मदा का किनारा इतना रास आया कि वह पिछले एक साल से यहां आकर रह रही थी। इस बीच आर्थिक तंगी आ गई। उसका टूरिस्ट वीजा भी खत्म हो रहा था। पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी लगी तो महिला का एक्जिट वीजा बनवाकर उसे वापस न्यू जर्सी भेजा गया। रविवार रात ढाई बजे उसे दिल्ली से न्यू जर्सी की फ्लाइट में बैठाया गया और सोमवार को वह न्यू जर्सी पहुंच गई।

थाना प्रभारी बरगी कमलेश चौरिया ने बताया कि न्यू जर्सी निवासी बुजुर्ग महिला वेनेजा आनंदा (65) टूरिस्ट वीजा पर 2019 में भारत आकर विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर भारतीय संस्कृति व आध्यात्मिक जानकारी जुटाकर हीलिंग कैंप लगाती थी।

करीब एक वर्ष से महिला बरगी कस्बे में किराए के मकान में रह रही थी। जुलाई 2024 में उसका वीजा खत्म हो गया था। इस बीच वह आर्थिक तंगी के कारण वतन वापस जाने के लिए अमेरिकन दूतावास से लगातार संपर्क कर रही थी।

दूतावास में बात की और वीजा बनवाया

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को मामले की जानकारी दूतावास के माध्यम से मिली। उन्होंने बरगी पुलिस को उसे वापस न्यू जर्सी भेजने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। बरगी पुलिस ने दूतावास में बात की और वैनेजा का एक्जिट वीजा बनवाया।

50 हजार रुपए का टिकट था

इसके बाद दिल्ली से न्यू जर्सी तक की हवाई टिकट खरीदी, जिसकी कीमत 50 हजार रुपये थी। पुलिस की एक टीम शनिवार को उसे लेकर दिल्ली रवाना हुई। दिल्ली पहुंचने के बाद उसे रविवार रात न्यू जर्सी की फ्लाइट में बैठाकर रवाना किया गया।

Join Whatsapp Group