IDFC Bank आइडीएफसी बैंक का कर्मचारी बनकर ठगने वाले ने लगाया 11 लाख रुपये का चूना

35

ग्वालियर- ग्वालियर के युवक को आइडीएफसी बैंक का कर्मचारी बनकर ठगने वाले ठग ने 11 लाख रुपये का चूना लगाया है। बीते रोज इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज की थी। जिसमें 1.13 लाख रुपये ठगने की जानकारी फरियादी ने दी थी। उसने अलग-अलग क्रेडिट कार्ड और एप के जरिये करीब 10 लाख रुपये की खरीदारी भी की है। ठग सीसीटीवी कैमरे में नजर आया है। पुलिस को फुटेज मिल गए हैं। जनकगंज पुलिस फुटेज के आधार पर ठग की तलाश कर रही है।

जनकगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोल पहाड़िया इलाके में रहने वाले प्रमोद शर्मा के पास बीते रोज अंजान नंबर से काल आया था। काल करने वाले ने कहा था- वह आइडीएफसी बैंक से बोल रहा है। आइडीएफसी बैंक का कर्मचारी बनकर फाेन किया, फिर वह घर भी पहुंचा। उसने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने का झांसा दिया। एक एप्लीकेशन मोबाइल में अपलोड करवाया। उनसे क्रेडिट कार्ड भी ले लिए। फिर क्रेडिट कार्ड 24 घंटे में घर पहुंचाने की बात कही।

कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर 1.13 लाख रुपये निकलने का मैसेज आया। उन्होंने जनकगंज थाने में एफआइआर दर्ज करवाई। इतना ही नहीं ठग ने बानमोर सहित अलग-अलग इलाकों से करीब 10 लाख रुपये की खरीदारी भी की। उनके मोबाइल पर एसएमएस आए तब उन्हें पता लगा। बानमोर में जहां खरीदारी की थी, वहां के फुटेज जब्त किए। इसमें ठग नजर आया है। इस फुटेज के आधार पर ही ठग की पहचान की कोशिश में पुलिस लगी है।

ठग ने करीब 10 लाख रुपये की खरीदारी भी की है। उसका फुटेज मिला है। इसके आधार पर तलाश चल रही है। वह जिस रास्ते से भागा है, वहां लगे कैमरे भी देखे हैं। मोबाइल नंबर के आधार पर लोकेशन ट्रेस कर रहे हैं।

Join Whatsapp Group