पुलिस आरक्षक भर्ती की शारीरिक परीक्षा की तारीख बढ़ाने का पत्र फर्जी

21

भोपाल- पुलिस आरक्षक (सामान्य ड्यूटी) और पुलिस आरक्षक (रेडियो)के 2023 के पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि तारीख बढ़ाए जाने के संबंध में इंटरनेट मीडिया में बहुप्रसारित हो रहा पत्र झूठा है। उल्लेखनीय है कि सहायक पुलिस महानिरीक्षक चयन के हस्ताक्षर से फर्जी पत्र जारी कर शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख सितंबर की जगह नवंबर में किए जाने की बात कही गई है।

जानिए किस तारीख के अभ्यर्थी की कब होगी परीक्षा

वर्तमान तिथि नई तिथि
23 सितंबर 11 नवंबर
24 सितंबर 12 नवंबर
25 सितंबर 13 नवंबर
26 सितंबर 14 नवंबर
27 सितंबर 16 सितंबर
28 सितंबर 17 नवंबर

रीशेड्यूल हो चुकी है फिजिकल टेस्ट की तारीख

मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती की शारीरिक परीक्षा 30 सितंबर से शुरू हो जाएगी। इससे पहले परीक्षा बारिश के कारण रीशेड्यूल हो गई थी। 23 सितंबर से 29 सितंबर तक होने वाला फिजिकल टेस्ट 11 नवंबर से होगा। वहीं जिन अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट 30 सितंबर या उसके बाद होना था, उनके लिए परीक्षा की तारीखें यथावत रहेंगी।

7411 रिक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। 23 सितंबर से ग्वालियर, मुरैना, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बालाघाट, रीवा, सागर, उज्जैन में परीक्षा होनी थी। 23 से 29 सितंबर तक की परीक्षा अब 11 नवंबर को होगी।

Join Whatsapp Group