शाजापुर– घर की समस्या हल करने के लिए तांत्रिक के कहने पर एक युवक ने उल्लू को अपने घर पर बांध दिया। घटना की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम ने मृत उल्लू को जब्त किया है, जिसे घर की छत पर बांध रखा था।
टीम ने इस बारे में आरोपित से पूछा तो वह काफी देर तक टीम को झूठ बोलता रहा कि उसे इस बारे में नहीं पता। सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच्चाई बताई। युवक ने बताया कि उसने काका के कहने पर ऐसा किया था।
विभागीय अधिकारियों ने उल्लू को छत से निकालकर उसका दाह संस्कार किया। आरोपित के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।
डीएफओ ने दिये कार्रवाई के निर्देश
जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नगर निवासी प्रेम पुत्र रमेश कुशवाह के घर पर उल्लू लटका होने की सूचना वन विभाग को मुखबिर से मिली थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए डीएफओ मयंक चांदीवाल ने रेंजर को निर्देशित किया। लक्ष्मी नगर बीट के डिप्टी रेंजर अशोकसिंह बघेल ने बीट गार्ड मनमोहन शर्मा, कमलेश सोनी, रेस्क्यू एक्सपर्ट हरीश पटेल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
सड़क पर मरा हुआ मिला था उल्लू
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो एक उल्लू को मारकर लटकाया हुआ था। टीम ने उसे जब्त किया। आरोपी प्रेम ने वन विभाग को बताया कि कुछ दिन पहले उसे सड़क पर उल्लू मृत अवस्था में मिला था। उसे किसी तांत्रिक ने बताया था कि उसे कहीं से उल्लू मिले, तो उन्हें बताना। उसके बाद आरोपित प्रेम को बेरछा रोड पर उल्लू घायल अवस्था में मिला।
हर दिन घर की छत पर टांगता था उल्लू
तांत्रिक ने उसे बताया था कि मृत उल्लू घर पर टांगने पर घर की समस्याओं का भी हल हो जाती है, इसलिए वह उल्लू को घर की छत पर रोज टांग देता। उसके बाद शाम को निकालकर लोहे की जाली में रख देता था। वह यह दो तीन दिनों से कर रहा था।