कोरबी पुलिस चौकी से आधा किलोमीटर दूर चिरमिरी-कोरबी सड़क मार्ग से लगे हसदेव नदी डूबान पुल के पास एक युवती की जली हुई लाश मिली। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मानकर पुलिस जांच कर रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की और शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया।
युवती के हाथ में त्रिशुल, गदा व हनुमान का टेटू बना हुआ दिखाई दिया। इसके आधार पर पुलिस ने पतासाजी शुरू की, तो पता चला कि ग्राम कोडमार में रहने वाली मिथिलेश गोड़ 27 वर्ष है। चौकी प्रभारी अफसर हुसैन खान ने बताया कि मृतका के पिता रामनारायण गोड़ निवासी ग्राम कोटगार को बुलाकर शव की शिनाख्त कराया गया, तो उन्होंने अपनी पुत्री का शव होने की पुष्टि की।
उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले आठ दिन पहले वह ग्राम छिंदिया निवासी अपने मौसा संतोष के घर गई थी और घर से आधी रात को लापता हो गई थी। चौकी प्रभारी ने बताया कि मिथलेश मानसिक रोगी थी। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने एवं पूछताछ के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। आखिर युवती के साथ क्या हुआ और किसने उसने जलाया।