RAIPUR पुलिस ने जब्त की 928 किलो चांदी

19

रायपुर- एंटी क्राइम और साइबर यूनिट टीम ने 7 अक्टूबर को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अशोक ले-लैण्ड वाहन से करीब 928 किलो चांदी जब्त की, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई मौदहापारा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान की गई।

वाहन चालक के पास चांदी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए, जिसके बाद जीएसटी विभाग को सूचित किया गया और मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह के निर्देशानुसार नवरात्रि पर्व के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

इसी अभियान के तहत एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने अशोक ले-लैण्ड वाहन (क्रमांक सीजी/04/पीव्ही/9088) को जांच के लिए रोका। वाहन में सवार व्यक्ति की पहचान सन्नी कुमार सिंह, निवासी डी.डी.नगर, रायपुर के रूप में हुई।

जांच के दौरान वाहन में 51 कार्टूनों में करीब 928 किलोग्राम चांदी पाई गई। जब टीम ने चांदी से संबंधित दस्तावेज मांगे तो सन्नी कुमार सिंह द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज असंतोषजनक पाए गए। इसके बाद जीएसटी विभाग को सूचित किया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर चांदी जब्त कर ली और मामले की जांच जारी है।

संदिग्ध व्यक्ति:

सन्नी कुमार सिंह (37 वर्ष), निवासी डी.डी. नगर, रायपुर।

Join Whatsapp Group