प्रशासन की लापरवाही: अब तक नहीं उतरी पूर्ववर्ती सरकार के मंत्रियों की तस्वीरें

18

भटगांव- बिलाईगढ़ विधानसभा के नगर पंचायत भटगांव में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। नगर के नेशनल हाईवे 130 बी पर बने यात्री प्रतीक्षालय में पूर्ववर्ती सरकार के मंत्री और विधायक की तस्वीरें अब तक नहीं हटाई गई हैं, जिससे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी है।

बीजेपी के जिला महामंत्री धीरज सिंह ठाकुर, पूर्व नगर अध्यक्ष टाईगर कुर्रे, और वरिष्ठ नेता देवेंद्र खूंटे ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इस मुद्दे पर मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बावजूद, अब तक नगर पंचायत की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्रतीक्षालय से तस्वीरें अब भी जस की तस लगी हुई हैं, जिससे प्रशासन की उदासीनता साफ झलकती है।

अधिकारी का टालमटोल रवैया:

जब गुरुवार को नगर पंचायत अधिकारी भूपेश सिंह से इस मुद्दे पर बातचीत करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने मीडियाकर्मियों से एक घंटे बाद मिलने का आग्रह करते हुए जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। इससे यह सवाल खड़ा हो रहा है कि स्थानीय अधिकारी कितने लापरवाह हैं और इस मामले को गंभीरता से क्यों नहीं ले रहे हैं।

एसडीएम की प्रतिक्रिया:

हालांकि, बिलाईगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) स्निग्धा तिवारी ने आश्वासन दिया है कि प्रतीक्षालय से पुरानी तस्वीरें हटवा दी जाएंगी। इसके बावजूद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भटगांव की निष्क्रियता और रुचि न दिखाने से उनकी कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी को कैसे दूर किया जाएगा।

Join Whatsapp Group