अवैध पटाखों के विस्फोट में युवक की दर्दनाक मौत, गोदाम के परखच्चे उड़े

14

गोंडा– उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक बार फिर अवैध पटाखों के कारण भीषण हादसा हुआ है। शनिवार देर रात इटियाथोक बाजार में स्थित एक किराना गोदाम में अवैध रूप से रखे पटाखों में जोरदार विस्फोट हो गया, जिससे 28 वर्षीय युवक दुर्गेश गुप्ता गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तत्काल गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई।

विस्फोट से गोदाम के परखच्चे उड़े

विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि गोदाम के परखच्चे उड़ गए और पास खड़े चारपहिया वाहनों के शीशे भी खुद-ब-खुद चकनाचूर हो गए। यह धमाका रात लगभग साढ़े 10 बजे गोंडा-बलरामपुर राजमार्ग पर तेलियानी मोड़ के पास हुआ। रामजी गुप्ता के किराना गोदाम में पटाखों का जखीरा रखा हुआ था, जो अवैध रूप से वहां संग्रहित किए गए थे। गोदाम के भीतर रखे सभी सामान, जैसे दोना-पत्तल और अन्य वस्तुएं, विस्फोट में पूरी तरह से नष्ट हो गए।

धमाके के बाद मची अफरा-तफरी

धमाका होते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। दुर्गेश गुप्ता, जो गोदाम के अंदर मौजूद था, गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे आनन-फानन में गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। चश्मदीदों के अनुसार, विस्फोट की आवाज इतनी जोरदार थी कि इसे पूरे बाजार में सुना गया। धमाके से गोदाम का टिनशेड हाईवे के दूसरी तरफ जाकर गिरा और 400 मीटर दूर खड़ी एक कार के शीशे भी चकनाचूर हो गए।

छानबीन में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम

घटना के बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है कि इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अवैध पटाखों के भंडारण और विस्फोट को लेकर इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल है।

इससे पहले भी हो चुका है बड़ा धमाका

यह गोंडा जिले में पटाखों से जुड़ी पहली घटना नहीं है। छह दिन पहले, 7 अक्टूबर को बेलसर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड एक में एक अवैध पटाखा कारखाने में हुए भीषण धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा भी अवैध पटाखों के संग्रहण के चलते हुआ था, और अब इटियाथोक की इस घटना ने फिर से प्रशासन की अवैध पटाखों के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Join Whatsapp Group