मूर्ति विसर्जन करने जा रहे दंपती को ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत; पांच माह की गर्भवती थी महिला

27

इंदौर- डकाच्या (एबी रोड) में शनिवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। दंपती बाइक से मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। महिला पांच माह की गर्भवती थी। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

शिप्रा पुलिस के मुताबिक ट्रक (आरजे 11जीसी 3227) की टक्कर से दिलीप पुत्र देवी सिंह धाकड़ और उसकी पत्नी नेहा की मौत हो गई। मूलत: ग्राम रांछी कोलारस (जिला शिवपुरी) निवासी 24 वर्षीय दिलीप पिछले साल सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने इंदौर आ गया था।

शनिवार दोपहर पत्नी नेहा के साथ शिप्रा नदी में दुर्गा मूर्ति विसर्जन करने के लिए जा रहा था। जैसे ही डकाच्या में एबी रोड पर पहुंचा ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। दिलीप की सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

पिछले साल हुई थी शादी

नेहा को राहगीरों ने गंभीर अवस्था में अस्पताल भिजवाया, लेकिन उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। भाई मनोज के मुताबिक दिलीप की पिछले साल मई में ही शादी हुई थी। शिवपुरी में काम ना मिलने के कारण दिलीप पत्नी को लेकर इंदौर आ गया था। वह सिक्योरिटी का काम करने लगा था। पीएम के बाद परिजन दोनों के शव गांव लेकर रवाना हो गए।

Join Whatsapp Group