9वीं से 12वीं तक के दिव्यांग छात्र, छात्राओं, अभिभावक व संबंधित संस्था के शिक्षक हुए शामिल

22

दंतेवाड़ा- कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के विज्ञप्ति अनुसार जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन 16 अक्टूबर को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कस्तुरबा कक्ष में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का प्रारंभ जिला शिक्षा अधिकारी, एस. के. अम्बस्ता, के द्वारा पूजा-अर्चना कर प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक, हरीश गौतम, सहायक जिला परियोजना अधिकारी, केशव सिंह, एवं कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इस प्रशिक्षण में जिले के हाई,हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में अध्ययनरत् कक्षा 9वीं से 12वीं तक के दिव्यांग छात्र,छात्राओं,अभिभावक एवं संबंधित संस्था के शिक्षक शामिल हुए इस कार्यक्रम में मास्टर टैनर्स (बी.आर.पी. ध् स्पेशल एजुकेटर्स, समावेशी शिक्षक) के द्वारा प्रशिक्षण प्रदाय किया गया । प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों का उन्मुखीकरण करने के उद्देश्य सभी को प्रशिक्षण दिया गया।

Join Whatsapp Group