कोरबा- कोरबा पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी कार्रवाई को जारी रखते हुए लालघाट नदी के पास से 505 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। यह कार्रवाई थाना बालकोनगर के प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत की अगुवाई में की गई।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देश पर, बालकोनगर क्षेत्र में अवैध शराब और गांजा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि लालघाट नदी किनारे भारी मात्रा में शराब बनाई जा रही है। इसके बाद, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान, शराब बनाने में उपयोग होने वाले बर्तनों और अन्य सामग्रियों को नष्ट किया गया। हालांकि, शराब बनाने वाले आरोपी पुलिस को देखकर मौके से भागने में सफल रहे। जब्त की गई 505 लीटर महुआ शराब को थाना लाया गया, और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह के साथ प्र. आर. 418 लक्ष्मी Kant खरसन, प्र.आर. 336 राजनारायण सिंह, आरक्षक 779 हरीश मरावी, आरक्षक 531 अनिल साहू, आरक्षक 468 गजेन्द्र राजवाडे, और आरक्षक 36 राजेन्द्र यादव ने उत्कृष्ट योगदान दिया।
पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अपनी सख्त नीति को स्पष्ट करते हुए जनता से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाएं और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें।