50 यात्रियों की जान हवा में अटकी, पुल की रेलिंग तोड़ लटकी बस, 6 इंच और बढ़ती तो 100 फीट खाई में गिरती

25

मंडला- डिंडोरी से बिछिया जा रही एक बस अनियंत्रित होकर मंडला में हलोन पुल की रेलिंग पर चढ़ गई। घटना स्थल और बस की स्थिति को देखकर रुह कांप जाती है, गनीमत रही कि बस में सवार कोई यात्री हताहत नहीं हुए।

भुआ बिछिया से डिंडोरी मार्ग पर 9 किलोमीटर दूर हलोन नदी पर बने पुल में डिंडोरी से बिछिया की ओर 50 से अधिक सवारियां लेकर आ रही बस शाम 5 बजे अनियंत्रित हो गई। पुल की रेलिंग तोड़ कर बस का चालक वाला हिस्सा पुल पर लटक गया, जबकि पिछले हिस्से का टायर पुल की रेलिंग से जाकर टिक गया। बस 6 से 8 इंच और बढ़ जाती तो पुल से बस 100 फिट नीचे बहते पानी में गिर जातीं।तब हादसे की कल्पना मात्र से रूह कांप जाती है।

इतने बड़े हादसे के कारण की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है। वहीं बस में सवार यात्री दूसरे साधनों से अपने गंतव्य को रवाना हो गए हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है ब्रेक फेल हो जाने से बस नियंत्रण से बाहर हो गई, तो कुछ का कहना है दोपहिया वाहन को बचाने के चक्कर में घटना घटित हो गई।

घटना स्थल पर लगा हुजुम

घटना की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इंटरनेट मीडिया में घटना फोटो वीडियो वायरल हो गया और सैकड़ों की संख्या में जनसमुदाय घटना स्थल पहुंच गया।

जाको राखे साइयां मार सके न कोय

बस में सवार सभी यात्री बहुत ही भाग्यशाली थे।जिस हालात और स्थल में घटना घटित हुई, उसे देखकर हर कोई की जुबान में एक ही शब्द था, जाको राखे साइयां मार सके न कोय। हर कोई त्योहार के मौके पर इतनी बड़ी घटना टल जाने पर ईश्वर को धन्यवाद दे रहा था।

चालक स्वयं पहुंचा थाने

दुर्घटना ग्रस्त वाहन चालक स्वयं थाना बिछिया पहुंच गया। चालक अर्जुन लाल झरिया उम्र 50 वर्ष निवासी बिछिया ने घटना का कारण अचानक बस का ब्रेक फेल होना और सामने से मोटर साइकिल के आ जाने से उसे बचाने के कारण बस अनियंत्रित हो गई।

Join Whatsapp Group