भारतीय वायुसेना के वायु प्रभारी अधिकारी एयर मार्शल अजय कुमार अरोड़ा ने संभाला पदभार

20

दिल्ली- एयर मार्शल अजय कुमार अरोड़ा ने आज वायु सेना मुख्यालय (वायु भवन) में भारतीय वायु सेना के वायु प्रभारी अधिकारी – रखरखाव के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद एयर मार्शल ने राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सशस्त्र बल कर्मियों के सम्मान में राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

एयर मार्शल अजय अरोड़ा को अगस्त 1986 में भारतीय वायुसेना की एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग स्ट्रीम में कमीशन दिया गया था। वह एयर फोर्स टेक्निकल कॉलेज, एयर कमांड एंड स्टाफ कॉलेज, यूएसए और कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट, सिकंदराबाद से स्नातक हैं। वह इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियर हैं और आई.आई.टी. खड़गपुर के पूर्व छात्र हैं तथा उन्होंने पुणे विश्वविद्यालय से प्रबंधन में डॉक्टरेट की डिग्री भी प्राप्त की है।

उन्होंने अपने 38 साल के शानदार करियर में प्रमुख कमान और स्टाफ नियुक्तियाँ संभाली हैं। वह वायु प्रभारी अधिकारी – रखरखाव के पद पर नियुक्ति से पहले महानिदेशक (विमान) थे।

एयर मार्शल अजय कुमार अरोड़ा को उनकी सेवा के लिए वर्ष 2018 में विशिष्ट सेवा मेडल और वर्ष 2024 में अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है। उनका विवाह श्रीमती संगीता से हुआ है और दंपत्ति का एक पुत्र है जिनका नाम पुलकित है।

Join Whatsapp Group